Top NewsUttar Pradesh

महज 15 मिनट में होगा कोरोना का खात्मा, जानिए कैसे

नई दिल्ली। आईआईटी कानपुर ने एक ऐसा अल्ट्रावायलेट हेल्पर डिसिन्फेक्शन हेल्पर विकसित किया है जो कमरे को महज 15 मिनट में कोरोना के संक्रमण से मुक्त कर सकता है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से घर के कमरों, क्वारंटाइन सेंटरों, अस्पताल, मॉल, स्टोर रूम को विसंक्रमित करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

आईआईटी कानपुर इमेजिनरी लेबोरेटरी में बने शुद्ध हैंडी अल्ट्रावॉयलेट डिसिन्फेक्शन हेल्पर को स्मार्ट फोन द्वारा संचालित किया जाएगा। जिससे 15 मिनट में अपने पूरे कमरे में हर रखे समान को विसंक्रमित किया जा सकता है। इसे प्रो जे. रामकुमार, डा. अमनदीप सिंह और शिवम सचान ने मिलकर तैयार किया है। डा. अमनदीप ने बताया कि कोरोना महामारी के चक्कर में लोग समान को छूने से डरते हैं। वहीं तरल डिसिन्फेक्शन के काफी नकारात्मक प्रभाव हैं। ऐसे में इमेजिनरी लेबोरेटरी, आई$ आई$ टी कानपुर ने शुद्घ (स्मार्टफोन संचालित हैंडी अल्ट्रावयलेट डिसिन्फेक्शन हेल्पर) नामक एक सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है।

उन्होंने कहा कि शुद्घ को स्मार्ट फोन के माध्यम से चलाया जा सकता है। इसे ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से चलाया जा सकता है। इसमें 6 लाइट लगी है। इसके उपकरण को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। रूम के हिसाब से लाइट उपयोग कर सकते हैं। अगर रूम बड़ा है तो ज्यादा लाइटों का उपयोग किया जा सकता है। यह महज 15 मिनट में कमरे को विसंक्रमित कर देगा। इसका उपयोग अस्पताल, होटल, मॉल, कार्यालय, स्कूल में संक्रमण को रोकने में प्रयोग किया जा सकता है।

#corona #iit #iitkanpur

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH