NationalTop News

भारत से इन तीन चीनी कंपनियों ने बांधा अपना बोरिया बिस्तर, लौटे अपने देश

नई दिल्ली। भारत की ओर से 59 चीनी एप्स पर बैन लगाए जाने के बाद अली बाबा की कम्पनी यूसी वेब ने भारत में अपना ऑफिस बंद कर बोरिया बिस्तर समेट लिया है। इस कंपनी ने स्टाफ को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। बता दें कि बैन किए गए ऐप में कंपनी के दो और ऐप शामिल हैं।

यूसी ब्राउजर ने तो अपना कारोबार समेटा ही है, साथ ही वीमेट (vmate) और यूसी न्यूज (uc news) ने भी अपना बोरिया बिस्तर बांधने की पूरी तैयारी कर दी है।

यूसी ब्राउजर ने कंपनी के गुरुग्राम और मुंबई का ऑफिस बंद कर दिया है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक एक लेटर के जरिए 15 जुलाई को सभी कर्मचारियों को एक लेटर भेजकर इसकी जानकारी भी दे दी गई है। इतना ही नहीं, क्लब फैक्ट्री ने भुगतान तक रोक दिए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH