Regional

ठेला हटाने पहुंचे नगर निगम के अधिकारी तो सब्जी बेचने वाली महिला ने फर्राटेदार अंग्रेजी में लगा दी क्लास

इंदौर। इंदौर में सब्जी का ठेले हटाने पहुंचे नगर नगर के अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उनके सामने एक सब्जी बेचने वाली महिला धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने लगी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला अंग्रेजी में कहती है कि नगर निगम के अधिकारी उन्हें बेवजह परेशान करते हैं। कभी कहते हैं राइट में ठेला लगाओ, कभी कहते है लेफ्ट में ठेला लगाओ।वायरल महिला का दावा है कि उसने इंदौर के अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की हुई है।

महिला का कहना है कि उनका नाम डॉ रायसा अंसारी है। वह कहती है कि हम लोग क्या करें मर जाएं, प्रधानमंत्री के घर जाएं या फिर क्लेक्टर के घर जाकर मरें। डॉ राइसा अंसारी कहती है कि हम लोगों का पुश्तैनी काम है सब्जी बेचना। हम पिछले 65 साल से इस काम को कर रहे हैं। अधिकारी कभी-कभी आकर कहते हैं कि यहां से चले जाओ हम कहां जाएं। इन सब्जी वालों के परिवार में 25-27 लोग है। इन्हें कौन खाना खिलाएगा। वह कहती हैं कि हमें अपना काम करने दो हम लोग कई दिन लॉकडाउन में पानी पीकर रहे है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH