City NewsRegional

रोटी खाने के बाद जज और उनके बेटे की मौत, जहर मिला होने का शक

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में जहरीले आंटे से बनी रोटी खाने से एक जज और उनके बेटे की मौत हो गई। जज के दूसरे बेटे ने भी यही रोटी खाई थी लेकिन उसकी जान बच गई। मृतक जज का नाम महेंद्र त्रिपाठी है। वो एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज के तौर पर पोस्टेड थे। परिवार से जानकारी मिली है कि किसी पहचान वाले ने जज को आटा दिया था।

20 जुलाई की रात जज की पत्नी ने उस आटे से रोटियां बनाईं। रोटियां कम थीं, इसलिए पत्नी ने चावल खाया और बाकी तीनों ने रोटियां खाईं। इसके बाद तीनों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें बैतूल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छोटा बेटा तो इलाज के बाद ठीक हो गया लेकिन जज और उनके बड़े बेटे की मौत हो गई।

जिले के एएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में घर में रखे आटे की सैम्पलिंग करेगी और बिसरा भी जांच के लिए भेजा जाएगा। पिता-पुत्र दोनों के शवों का परीक्षण नागपुर में ही किया जा रहा है। उनके नाखून और बाल संरक्षित कर रखे जाने के लिए कहा गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH