Regional

अस्पताल के बेड से गिरा कोरोना मरीज, आक्सीजन सप्लाई बंद होने से मौत

करीमनगर। तेलंगाना के करीमनगर में एक कोरोना मरीज की बेड से गिरने के बाद मौत हो गई। मरीज को हालत गंभीर होने पर आक्सीजन दी जा रही थी। बेड से जमीन पर गिरने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई। कोरोना मरीज को 22 जुलाई को भर्ती कराया गया था।

बताया जा रहा है कि मृतक गंगाधारा मंडल के वेंकटैयापल्ली का रहने वाला है. मृतक को सांस लेने में दिक्कत थी. इस वजह से उसे ऑक्सीजन दिया जा रहा था। रविवार को मरीज बेड से गिर गया और ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई. इस वजह से मरीज की मौत हो गई।

वार्ड में भर्ती मरीजों का आरोप है कि 70 वर्षीय बुजुर्ग के बेड से गिरने की खबर तुरंत अस्पताल प्रबंधन को दी गई, लेकिन कोई जरूरी कदम नहीं उठाया गया। सांस लेने में दिक्कत की वजह से मरीज तड़पता रहा, लेकिन अस्पताल की ओर से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। आखिर में मरीज की मौत हो गई।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH