International

इस्तांबुल हमले के विरोध में सड़कों पर उमड़ी भीड़

मध्य इस्तांबुल में दोहरे बम हमलों, हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे, कुर्दिश आतंकवादी समूहagitation in istanbul against bomb blast
मध्य इस्तांबुल में दोहरे बम हमलों, हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे, कुर्दिश आतंकवादी समूह
agitation in istanbul against bomb blast

इस्तांबुल। मध्य इस्तांबुल में दोहरे बम हमलों के बाद रविवार को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। इन हमलों में 38 लोगों की मौत हो गई थी। कुर्दिश आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

इन हमलों के विरोध में लोग तुर्की का झंडा लिए फुटबॉल स्टेडियम के पास घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने घटनास्थल पर गुलनार के फूल रखे जबकि कुछ ने प्रार्थना की।

एक शख्स ने कहा, “हर किसी को सचेत होना चाहिए कि तुर्की हर तरह के आतंकवादी संगठन के खिलाफ है।” इस्तांबुल में सड़कों पर उतर आई भीड़ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के खिलाफ नारेबाजी की। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यीलदिरीम ने संवाददाताओं को बताया कि ये हमले संभावित रूप से पीकेके ने किए हैं।

=>
=>
loading...