NationalTop NewsUttar Pradesh

5 सदी के बाद आज 135 करोड़ भारतवासियों का संकल्प पूरा हुआ: योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया। अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए ‘भूमिपूजन’ आज दोपहर 12.30 बजे शुरू हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘शिला पूजन’, ‘भूमि पूजन’ और ‘कर्म शिला पूजन’ किया। भूमि के बाद पीएम मोदी जनता को सम्बोधित करने वाले हैं। इसके पहले सीएम योगी ने कहा कि 5 शताब्दी के बाद संकल्प पूरा हो गया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने लोकतांत्रिक तरीके से इसका समाधान निकाला।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच सदी के बाद आज 135 करोड़ भारतवासियों का संकल्प पूरा हो रहा है। देश में लोकतांत्रिक तरीकों के साथ ही मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस घड़ी की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर चुकी हैं।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और प्रयासों के कारण आज संकल्प पूरा हो रहा है। हमने तीन साल पहले अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया था, आज उसकी सिद्धी हो रही है। यूपी सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से पहले रामायण सर्किट का काम शुरू किया गया, साथ ही अयोध्या में विकास कार्य हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कनेक्शन राम मंदिर से काफी समय पहले से रहा है। गोरखनाथ मंदिर की तीन पीढ़ियां राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं.राम मंदिर आंदोलन की बात आदित्यनाथ और उनके गुरू के बिना पूरा नहीं हो सकती है। मंदिर की लड़ाई में कई मौक़ों पर गोरखनाथ मंदिर ने अगुवाई की है।

#cmyogi #yogiadityanath #ayodhya #rammandir

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH