NationalTop News

अहमदाबाद में कोविड अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत

अहदाबाद। अहमदाबाद में नवरंगपुरा इलाके के कोविड अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों (5 पुरुष और 3 महिलाएं) की मौत हो गई है। आग अस्पताल के चौथी मंजिल पर लगी थी। पुलिस ने घटना के बाद अस्पताल के ट्रस्टी भारत महंत और एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।

प्रदेश सरकार ने श्रेय हॉस्पिटल को सील कर दिया है। 41 मरीजों को सरदार वल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।डेड बॉडीज़ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, इस हादसे में जख्मी लोगों को 50 हजार की मदद दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री रूपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।

पुलिस का कहना है कि श्रेय अस्पताल में आग तड़के 3:30 बजे आईसीयू से शुरू हुई। इसके बाद दूसरे वार्ड में फैल गई। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। इसमें कोविड के मरीजों के लिए 50 बेड हैं। हादसे के वक्त 40 से 45 मरीज अस्पताल में भर्ती थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH