Regional

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 90 साल की बुजुर्ग महिला को जंगल में छोड़ आया कलयुगी बेटा

मुंबई। कोरोना काल में संवेदनाएं किस कदर दम तोड़ रही हैं इसका नजारा औरंगाबाद में देखने को मिला। यहां 90 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसका बेटा उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गया। कई घंटों तक बुजुर्ग महिला जंगल में ही भटकती रही। बाद में किसी ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के कच्चीघाटी इलाके के जंगल में लोगों को एक बुजुर्ग महिला पड़ी मिली। 90 साल की बुजुर्ग महिला को एक चादर में जंगल के बीच छोड़ दिया गया था।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बुजुर्ग को जिला अस्पताल में दाखिल कराया तो पता चला कि बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव है। बुजुर्ग से पूछताछ में पता चला कि कोरोना की खबर परिवार के लोगों को हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग को जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH