Top NewsUttar Pradesh

कोरोना पर मीटिंग करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ी, नाक से आया खून

आगरा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की आगरा में कोरोना से निपटने को लेकर एक बैठक कर रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में मेडिकल टीम को बुलाकर उनका चेकअप कराया गया। अब वह ठीक हैं और आगरा से मथुरा जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा में सर्किट हाउस में बैठक कर रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी नाक से खून निकलने लगा। बैठक में मौजूद अफसरों ने फौरान मेडिकल टीम बुलाई और चेकअप कराया गया। बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री पूरी तरह ठीक हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरसी पांडेय ने बताया कि खुष्की के कारण उनकी नाक से खून आ गया था। ब्लड प्रेशर नॉर्मल था। उनका स्वाथ्य ठीक है। एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी ने बताया वायुयान से यात्रा के कारण उन्हें हल्की असुविधा हुई थी। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, स्वाथ्य ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं।

#dineshsharma #deputycm #corona #coronavirus #uttarpradesh

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH