Entertainment

बड़ी खबर: नहीं रहे फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत, लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से थे पीड़ित

मुंबई। दृश्यम और मदारी जैसी फ़िल्में बना चुके निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है। वह 50 साल के थे। निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त थे। उनकी मौत की पुष्टि एक्टर जयवंत वाडकर ने की है। जानकारी के मुताबिक वो हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती थे।

इससे पहले अस्पताल ने बयान में कहा, “निशिकांत कामत को 31 जुलाई को पीलिया और पेट में दर्द की शिकायत के चलते हैदराबाद में गचीबोवली स्थित एआईजी में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और अन्य संक्रमणों का पता चला।

कामत ने अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘दृश्यम’, इरफान खान स्टारर ‘मदारी’ जैसी फिल्म को डायरेक्ट किया। इसके अलावा उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ ‘फोर्स’ और ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्में बनाई. निशिकांत कामत का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने साल 2005 में मराठी फिल्म ‘डोंबिवली फास्ट’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया था।

#nishikantkamat #death #mumbai

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH