Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी बोले- उपद्रवियों से वसूली के लिए लखनऊ व मेरठ में होगा अधिकरण का गठन

लखनऊ। यूपी में अब सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले दंगाइयों को घर-जमीन बेचकर करनी होगी क्षतिपूर्ति। सीएम योगी ने कहा कि उ़प्र लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली नियमावली 2020 के अनुसार लखनऊ व मेरठ में शीघ्र ही संपत्ति क्षति दावा अधिकरण गठित किया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, दण्ड: शास्ति प्रजा: सर्वा दण्ड एवाभिरक्षतिदण्ड: सुप्तेषु जागर्ति दण्डं धर्म विदुर्बुधा:। उ़प्र लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली नियमावली 2020 के अनुसार लखनऊ व मेरठ में शीघ्र ही संपत्ति क्षति दावा अधिकरण गठित किया जाएगा। नया उत्तर प्रदेश है, उपद्रवियों से सख्ती से पेश आएगा। उत्तर प्रदेश को अराजकता स्वीकार नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा, सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले दंगाइयों और उपद्रवियों से वसूली सुनिश्चित की जाएगी। सतर्क उत्तर प्रदेश, सुरक्षित उत्तर प्रदेश।

#uttarpradesh #yogiadityanath #chiefminister

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH