NationalTop News

पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 70 हजार मामले, 977 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना ने बीते सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 70 हजार मामले सामने आए। जबकि 977 लोगों की इससे मौत हो गई।

इसके साथ ही भारत में कुल मामलों की संख्या 28 लाख के पार कर गई है। इस महामारी ने अभी तक 53 हजार से अधिक मरीजों की जान ले ली है। राहत की बात यह है कि 20 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 69,652 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 977 मरीजों की मौत भी हो गई।

इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 28,36,926 हो गए हैं। इनमें से 6,86,395 केस हैं और 20,96,665 या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है।

#corona #coronavirus #coronaindia

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH