NationalTop News

अब बस से करिए दिल्ली से लंदन का सफर, 15 लाख का खर्च, मिलेंगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली।अगर कोई आपसे कहे कि आप बस से दिल्ली से लंदन जा सकेंगे तो आपको ये कोरी कल्पना लगेगी। लेकिन अब ये सच हो गया है। आप दिल्ली से लंदन तक का सफर बस से कर सकते हैं। इसके लिए आपको 15 लाख रु खर्च करने होंगे। गुरुग्राम की प्राइवेट ट्रैवलर कंपनी ने 15 अगस्त को एक बस लॉन्च की जिसका नाम ‘बस टू लंदन है। इस बस के जरिए 70 दिनों में आप दिल्ली से लंदन पहुंच सकते हैं, वह भी सड़क के रास्ते और ये सफर एक तरफा होगा।

70 दिन के दिल्ली से लंदन के सफर में आपको 18 अन्य देशों से होकर गुजरना पड़ेगा, जिसमें इंडिया, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम. हालांकि कई लोगों के मन में ये सवाल होगा कि ये कैसे मुमकिन होगा।

दरअसल दिल्ली निवासी दो शख्स तुषार और संजय मदान, दोनों पहले भी सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन जा चुके हैं. इतना ही नहीं, दोनों ने 2017, 2018 और 2019 में कार से ये सफर तय किया था। उसी तर्ज पर इस बार 20 लोगों के साथ ये सफर बस से पूरा करने का प्लान किया है।

‘बस टू लंदन’ के इस सफर में आपको हर सुविधा दी जाएगी. इस सफर के लिए खास तरीके की बस तैयार की जा रही है। इस बस में 20 सवारियों के बैठने का इंतजाम होगा और सभी सीटें बिजनेस क्लास की होंगी। बस में 20 सवारी के अलावा 4 अन्य लोग और होंगे, जिसमें एक ड्राइवर, एक असिस्टेंट ड्राइवर, ऑर्गेनाइजर की तरफ से एक शख्स और एक गाइड होगा। दरअसल, 18 देशों के इस सफर में गाइड बदलते रहेंगे, जिससे कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

अब आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि सफर पूरा करने के लिए वीजा और कितना पैसा लगेगा? तो आपको बता दें की एक व्यक्ति को इस सफर के लिए 10 वीजा की जरूरत होगी। वहीं सवारियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए यह ट्रैवलर कंपनी ही आपके वीजा का पूरा इंतजाम करेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH