Top NewsUttar Pradesh

मायावती के करीबी रहे रामवीर उपाध्याय ने की सीएम योगी से मुलाकात, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

लखनऊ। हाथरस की सादाबाद सीट से बसपा विधायक व कभी मायावती के करीबी रहे रामवीर उपाध्याय ने सीएम योगी से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। रामवीर उपाध्याय के भाई और पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इसके बाद से रामवीर बसपा में काफी समय से उपेक्षित चल रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी हाथी की सवारी छोड़ कमल थाम सकते हैं।

उपाध्याय के एक सहयोगी ने रविवार को इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि रामवीर उपाध्याय शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मिले थे।

इस बीच, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उपाध्याय वर्ष 2017 में बसपा के टिकट से विधायक बने थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों का साथ दिया था। पार्टी ने उसी वक्त उन्हें दल से निलंबित कर दिया था। उन्होंने कहा कि उपाध्याय का बेटा बसपा का सदस्य नहीं है। अगर वह भाजपा में शामिल होता है तो इससे बसपा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बसपा मजबूती से आगे बढ़ रही है।

#ramveerupadhyay #bsp #yogiadityanath #bjp

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH