Regional

लुटेरों के हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत, बुआ की हालत गंभीर

पठानकोट। हाल ही में क्रिकेट से सन्यास लेने वाले क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और बुआ पर लुटेरों ने पंजाब के पठानकोट जिले में जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में फूफा की शनिवार को मौत हो गई और बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कहा कि उनका परिवार जब अपने घर की छत पर सो रहा था, तब ‘काले कच्छेवाला’ गैंग ने हमला कर दिया। यह हादसा 19 अगस्त की रात को पठानकोट में माधोपुर के थारियाल गांव में हुआ था। लुटेरे हथियार से लैस थे।

पुलिस ने बताया, “रैना के फूफा की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो एक सरकारी ठेकेदार थे। उन्हें हमले में काफी चोट आई थीं। उनकी 80 साल की मां सत्या देवी, पत्नी आशा देवी, बेटे अपिन और कौशल को भी चोटें आईं थीं।”

पता चला है कि रैना के पिता की बहन आशा देवी की हालत गंभीर है। रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH