NationalTop News

भारत में कोरोना के मामले 53 लाख के पार, एक दिन में मिले 93,337 कोरोना मरीज

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 93,337 कोरोना वायरस मरीज मिले हैं, जबकि कुल मामले 53 लाख के पार हो गए हैं। सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में आंकड़े जारी किए।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में 42 लाख से अधिक लोग अब तक COVID-19 से उबर चुके हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर अब 79.28 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। भारत कोरोना संकम्रण की विश्व टैली में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, उससे आगे अब सिर्फ अमेरिका ही है।

देश में अब कोरोना मरीजों की तादाद 53,08,014 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में देश में वायरस से 1,247 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्‍या 85,619 हो गई है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 95,880 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं। हालांकि अभी भी भारत में कोरोना के 1,013,964 सक्रिय मामले हैं।

#corona #coronavirus #coronaindia

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH