Regional

बिहार में नीट परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा की कोरोना से मौत

पटना। बिहार में पटना से नीट परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा की कोरोना से मौत हो गई। परीक्षा देने के बाद से ही उसवे तेज बुखार उल्टी की शिकायत थी। इससे पहले गंभीर हालत में छात्रा को पताही कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन चिंताजनक हालत देखते हुए डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई।

छात्रा के पिता ने बताया कि वह पिछले रविवार को नीट की परीक्षा देकर घर लौटी थी। एसकेएमसीएच प्रशासन ने छात्रा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। छात्रा के पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के दूसरे सदस्यों के भी सैंपल लिए गए थे।

जांच में छात्रा की छोटी बहन और एक बहन की पुत्री भी पॉजिटिव मिली. सकरा की छात्रा की मौत के साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों मरीजों की संख्या 42 हो गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH