RegionalTop News

गुजरात: सूरत के ONGC प्लांट में लेबनान जैसा धमाका, देखें वीडियो

सूरत। गुजरात के सूरत स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन के प्लांट में गुरुवार सुबह एक के बाद एक कई धमाके हुए जिसके बाद वहां आग लग गई। प्लांट से अभी भी रुक रूककर धमाके की आवाज़ आ रही है । फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आस पास के गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि ओएनजीसी गैस प्लांट में धमाका इतनी तेज था कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी थी।

बताया जा रहा है कि सूरत के हजीरा स्थित ओएनजीसी के प्लांट में आज तड़के करीब 3:30 बजे आग लगी। धमाके के बाद बड़े पैमाने पर प्लांट में आग लग गई, जिसे दूर से देखा जा सकता था। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीम मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।

चश्मदीदों ने बताया कि धमाके इतनी तेज थे कि 10 किलोमीटर दूर तक इनकी आवाज सुनाई दी थी। एहतियात के तौर पर सभी टर्मिनल को बंद कर दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH