Top NewsUttar Pradesh

हाथरस गैंगरेप: पीड़िता के परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे राहुल और प्रियंका

लखनऊ। यूपी के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के जिस तरह उसका अंतिम संस्कार किया गया उससे लोग खासे नाराज हैं। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने योगी सरकार को नोटिस जारी किया है।

वहीँ इस पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जाएंगे। हाथरस में पुलिस द्वारा रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर देने के कारण जमकर आक्रोश फैल गया था।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि उप्र सरकार से यात्रा की अनुमति मांगी गई है और उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी रहेंगे। मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के पुलिस द्वारा जबरन दाह संस्कार करने को शर्मनाक करार दिया।

उन्होंने 19 साल की पीड़िता के दाह संस्कार की एक समाचार रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, दलितों पर अत्याचार करना एक शर्मनाक कदम है। हमारी लड़ाई इस घृणित सोच के खिलाफ है। इससे पहले पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय पर कार्रवाई नहीं करने के लिए इस्तीफे की मांग की थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH