NationalTop News

पीएम मोदी ने मनाली से लेह को जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी सुरंग अटल टनल का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मनाली से लेह को जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग का उद्घाटन कर दिया है। अटल सुरंग 10,000 फीट से ज्यादा लंबी है। इससे मनाली और लेह के बीच के सफर की 46 किमी दूरी घटेगी। सुरंग में हर 60 मीटर में सीसीटीवी और हर 500 मीटर पर एग्जिट प्वाइंट है। मनाली से लेह को जोड़ने वाली अटल सुरंग दुनिया की सबसे लंबी हाइवे टनल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10 बजे सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी थे। साथ ही, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाना भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति हुए।

इसे पहले इसे रोहतांग सुरंग के रूप में संदर्भित किया जाता था1 हालांकि, पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने दिसंबर 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में इसका नाम अटल सुरंग रखने का निर्णय लिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH