Top NewsUttar Pradesh

हाथरस गैंगरेप पर राजा भैया का आया बड़ा बयान, बोले- सीबीआई जांच से कुछ लोगों के पेट में दर्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हाथरस गैंगरेप मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश दिया है। हाथरस में बीते दिनों एक 19 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया था। बाद में इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मंगलवार को उसकी मौत हो गई थी। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस केस की सीबीआई जांच पर सवाल उठाए हैं।


हालांकि, इस केस में कुंडा के निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने ट्वीट कर कुछ और ही इशारा किया है।राजा भैया ने ट्वीट किया, ‘हम सभी सहमत कि मामले में स्थानीय प्रशासन ने असंवेदनशीलता बरती, पर आश्चर्य है कि सीबीआई जांच के निर्णय से कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है। समय के साथ सच्चाई सामने आएगी, सत्यमेव जयते।’

बता दें कि मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी और डीजीपी हितेष चंद्र अवस्‍थी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गये थे। मुख्‍यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया। शनिवार रात को यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दिए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH