EntertainmentRegional

तनिष्क के नए एड पर फूटा लोगों का गुस्सा, लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया गया

नई दिल्ली। तनिष्क के एक नए विज्ञापन पर बवाल मच गया है। लोगों ट्रेंड चलाकर तनिष्क के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। बवाल बढ़ता देख तनिष्क ने इस वीडियो को अपने यू ट्यूब चैनल से हटा लिया है।

क्या है एड में

ऐड में एक हिंदू महिला जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है, उसके बेबी शावर के फंक्शन को दिखाया गया है। हिंदू कल्चर को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करता है। प्रेग्नेंट महिला अपनी सास से पूछती है, ‘मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न? इस पर उसकी सास जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न? वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।


हिंदू- मुस्लिम दो धर्मों के बारे में बात करता यह ऐड कई लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने वाला करार दिया। ट्विटर पर तनिष्क के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई और लोग तनिष्क के गहने ना खरीदने की बात करते हुए इसे बायकॉट करने की मांग करने लगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH