RegionalTop News

फरीदाबाद: एकतरफा प्यार में युवक ने कॉलेज से परीक्षा देकर निकली छात्रा की गोली मारकर की हत्या

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में परीक्षा देकर कालेज से निकली छात्रा की शोहदे ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका का नाम निकिता है और वह बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। छात्रा बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई थी। निकिता जब एग्जाम देकर बाहर निकली तो कार सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। लड़की ने कार में बैठने से इनकार किया तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।

छात्रा के पिता ने बताया कि तौफिक नाम का युवक 12वीं कक्षा तक निकिता के साथ पढ़ा था। वह उस पर दोस्ती के लिए दबाव डालता था, मगर उसने इससे साफ इनकार कर दिया था। आरोपी ने साल 2018 में छात्रा का अपहरण भी किया था, मगर तब लोकलाज के चलते परिवार ने समझौता कर लिया था।

पुलिस ने छात्रा के भाई नवीन की शिकायत पर तौफिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नवीन ने बताया कि सोमवार को निकिता परीक्षा देने के लिए कॉलेज गई थी। मां और भाई नवीन कालेज के बाहर उसका इंतजार कर रहे थे। शाम करीब 4 बजे वह परीक्षा देकर बाहर आई। कॉलेज गेट से थोड़ा आगे एक कार आकर उसके पास रुकी, उसमें से तौफिक निकला। उसने निकिता को कार में खींचने का प्रयास किया। तौफिक ने निकिता की मां और भाई को देखा तो कट्टा निकाल कर निकिता पर गोली चला दी, जो उसके कंधे में लगी. मां और भाई ने निकिता को अस्पताल पहुंचाया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH