Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी के सूचना सलाहकार ने दरोगा के दाढ़ी रखने पर किया ट्वीट, कह दी ये बड़ी बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर निलंबित किए गए थे, इसपर काफी बवाल भी हुआ था। तमाम मुस्लिम संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि बाद में दारोगा द्वारा दाढ़ी कटवाने का प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने उन्हें बहाल कर दिया था।

वहीँ, अब मामले में अब सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया है। शलभ मणि ने लिखा, इंतेसार अली दारोग़ा हैं, नियमविरुद्ध दाढ़ी रखते थे, सैल्यूट की जगह आदाब करते थे, सरकार बदलने का फर्क नहीं समझ पाए,याद न रहा कि UP में अब कानूनराज है, लिहाज़ा सस्पेंड हो गए, बहाली तब हुई जब वर्दी के सम्मान वाली वेशभूषा में लौटे, देश कठमुल्लों से नहीं बाबा साहब के संविधान से ही चलेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH