Regional

मध्य प्रदेश : बोरवेल में गिरे 4 साल के प्रहलाद को बचाने के लिए सेना का रेस्क्यू आपरेशन जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में बोरवेल के गडढे में गिर चार साल के प्रहलाद को बचाने के लिए सेना भी जुट गई है लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिल पाई है।

निवाड़ी जिले के सेतपुरा गांव में हरिकिशन का चार साल का बेटा प्रहलाद बुधवार को खेत में खोदे गए बोरवेल में गिर गया था। बीते 24 घंटों से बच्चे को सुरक्षित निकलाने का अभियान जारी है। सेना के दल के साथ अन्य दल राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। प्रहलाद जिस बोरवेल के गड्ढे में गिरा है उसके समानांतर खुदाई की जा रही है।

बताया गया है कि खेत में बोरवेल के लिए खुदाई की गई थी। लगभग दो सौ फुट खुदाई हुई थी। खेलते समय बुधवार को प्रहलाद इस गडढे में गिर गया था। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि बच्चा बीच मे फंसा हुआ है।

राज्य के गृहमंत्री नरेात्तम मिश्रा का कहना है कि बच्चा लगभग 49 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है। अब तक 45 फुट तक की खुदाई कर ली गई है। प्रशासन पूरी रात लगा रहा, पूरा देश बच्चे के लिए दुआएं कर रहा है। ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH