NationalTop News

बिहार चुनाव रिजल्ट: हसनपुर विधानसभा सीट पर तेजप्रताप 1500 वोटों से पीछे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में एनडीए स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ 131 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं, महागठबंधन 100 सीटों पर आगे है। उधर, हसनपुर विधानसभा सीट पर तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक तेज प्रताप यादव को 6416 वोट मिले हैं जबकि जदयू के राज कुमार को 8 हजार के करीब वोट मिले हैं. बता दें कि तेजप्रताप यादव राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे हैं। खुद तेजस्वी यादव ने उनके लिए कई बार रैली की।

समस्तीपुर जिले में आने वाली इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू के बीच मुकाबला है। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के चुनाव मैदान में उतरने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है। वहीं जेडीयू ने राज कुमार राय, एलजेपी ने मनीष कुमार को मैदान में उतारा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH