NationalTop News

Bihar Election Result: बिहार में 125 सीटों के साथ एक बाद फिर एनडीए सरकार

नई दिल्ली| बिहार चुनाव परिणाम में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल गया है। एनडीए को 125 सीटें मिल गई हैं। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार 243 में से 125 सीटों पर विजयी रहे हैं। यह बहुमत के लिए जरूरी 122 के जादुई आंकड़े से तीन अधिक है। आरजेडी की अगुवाई वाले विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है।

एनडीए के घटक दलों में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 43 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, 74 सीटों पर जेडीयू की गठबंधन सहयोगी बीजेपी के उम्मीदवार विजयी रहे हैं। एनडीए के अन्य घटक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटों पर विजयश्री मिली है।

बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। इस तरह नीतीश 7वीं बार बिहार के युवराज होंगे। हालांकि नीतीश की पार्टी को पिछले साल के मुकाबले 28 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है, ऐसे में उनका कद छोटा हो सकता है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी की ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद नीतीश कुमार अपना ‘आखिरी’ कार्यकाल कैसे पूरा करते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH