NationalTop News

लोंगेवाला बॉर्डर पर जवानों संग दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी, 1971 में यहीं पर 120 जवानों ने दिखाया था पराक्रम

नई दिल्ली। पीएम मोदी हर साला की तरह इस साल भी दिवाली देश की सरहद पर खड़े जवानो के साथ मना रहे हैं। वे राजस्‍थान के जैसलमेर पहुंच चुके हैं। यहां पीएम मोदी लोंगेवाला में जवानों के बीच दिवाली मनाएंगे।

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्‍थाना भी उनके साथ हैं। लोंगेवाला वही जगह है जहां 1971 की जंग में सिर्फ 120 भारतीय जवानों ने पाकिस्‍तान को धूल चटाते हुए कभी न भूल सकने वाला दर्द दिया था।

बता दें कि पीएम मोदी हर साल दिवाली का त्योहार बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ मनाते आएं हैं। जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर जाकर पीएम मोदी जवानों के बीच में अपनी दिवाली मना चुके हैं।

साल 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ समय गुजारते हुए दीपावली मनाते रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH