Top NewsUttar Pradesh

प्रयागराज: जहरीली शराब से अब तक 7 की मौत, सात गिरफ्तार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या सात हो गई है। वहीं अस्‍पताल में भर्ती 19 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में लापरवाही बरतने वाले आबकारी और पुलिस विभाग के सात अफसरों व कर्मचारियों को सस्‍पेंड कर दिया है। देशी शराब के ठेकेदार से पुलिस पूछताछ कर रही है।

डीआईजी ने बताया कि दरोगा राजेश कुमार, बीट कांस्टेबल हरेराम गुप्ता, कांस्टेबल गौरव सैनी और कांस्टेबल जोगिंदर सिंह को निलंबित किया गया है। इन पर आरोप है कि आपराधिक प्रवृत्ति के ठेकेदार के बारे में जानकारी होने के बाद भी रिपोर्ट नहीं दी थी, जिसके कारण यह घटना हुई। लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई हुई है।

दूसरी ओर पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए देशी शराब की ठेकेदार संगीता देवी, उसके पति श्याम बाबू जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, राजेश यादव, अजय यादव, सुरेंद्र और जगजीत को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में ठेकेदार के अलावा सेल्समैन और शराब पहुंचाने वाले दूसरे ठेकेदार शामिल है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH