NationalTop News

ईडी का शिवसेना विधायक के घर-दफ्तर पर छापा, CRPF की बड़ी टीम साथ

मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी को एक बड़ा झटका लगा है। ईडी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर समेत लगभग 9 जगहों पर मंगलवार सुबह छापा मारा। ईडी के साथ सीआरपीएफ जवानों की एक बड़ी टीम भी थी।

इस बीच ईडी की एक टीम, विधायक सरनाईक के बेटे पुरवेश के घर पहुंच गई है। ईडी टीम के साथ प्रताप सरनाईक के दूसरे बेटे विहांग सरनाईक मौजूद हैं। ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी हुई है।

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र में टॉप्स ग्रुप्स प्रमोटर्स के 10 से अधिक ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में तलाशी ली जा रही है, जिसमें कुछ नेताओं के ठिकाने भी शामिल है।

उधर, छापेमारी की खबर मिलते ही शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- “अगर किसी को लगता है कि कर केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर सकते हैं और सरकार बना सकते हैं तो वे गलत हैं। चाहे जितने नोटिस या इस तरह के छापे मारे जाएं, हमारे किसी भी विधायक पर दबाव नहीं डाला जाएगा और आपको नमन किया जाएगा। यह महज राजनीति है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH