Top NewsUttar Pradesh

इन छह लोगों को मिल सकता है विकास दुबे पर घोषित 5 लाख का इनाम

लखनऊ। कानपुर के गैंगस्टर व आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से घोषित पांच लाख रुपए का इनाम मध्य प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को दिया जा सकता है। उज्जैन पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी के डीजीपी को पुरस्कार के लिए छह नामों की सूची भेजी है। इस सूची में महाकाल मंदिर के दो निजी सुरक्षार्मियों का भी नाम है।

सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से भेजे गए पत्र में उज्जैन के महाकाल थाने के 3 सिपाहियों विजय राठौर, जितेंद्र कुमार और परशुराम के अलावा मंदिर परिसर में फूल बेचने वाले सुरेश तथा मंदिर के दो निजी सुरक्षाकर्मियों राहुल शर्मा और धर्मेंद्र परमार को इनाम राशि देने की सिफारिश की गई है।

इनाम पाने वालों का नाम तय करने के लिए उज्जैन पुलिस ने बाकायदा एक कमेटी गठित की थी। इसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस ने अपनी सिफारिश भेजी है। रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले फूल विक्रेता सुरेश ने ही विकास दुबे को पहचाना था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH