NationalTop News

प्रदर्शनकारी किसानों से मिले केजरीवाल, कहा- आम आदमी पार्टी उनके साथ

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के आंदोलन का आज 12वां दिन है। कृषि कानून के विरोध में कल यानी 8 दिसंबर को किसान भारत बंद करेंगे। इसके समर्थन में कांग्रेस, आम आमदी पार्टी समेत 20 सियासी दल और 10 ट्रेड यूनियंस उतर आए हैं। विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने 9 दिसंबर को राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है।

इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल पहुंचे। यहां पर वह प्रदर्शनकारी किसानों से मिले और उनके लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया।

केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी पार्टी, विधायक और नेता किसानों को सेवादारों के रूप में सेवा दे रहे हैं। मैं यहां सीएम के रूप में नहीं बल्कि ‘सेवादार’ के रूप में आया हूं। किसान आज मुसीबत में हैं, हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए। आम आदमी पार्टी 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करती है। पार्टी कार्यकर्ता देश भर में इसमें भाग लेंगी।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH