City NewsRegional

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसे में एमपी के 10 लोगों की मौत, शिवराज ने जताया दुःख

भोपाल। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निकुम्भ थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हो गया। सभी मृतक मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र के हैं। भीषण सड़क हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि ये लोग चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। हादसे में घायल नौ लोगों में चार की हालत गंभीर बताई गई। उनका उपचार उदयपुर के एमबी अस्पताल में जारी है। इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख जताया है।

यह हादसा चित्तौड़गढ़ के सादलखेड़ा के करीब हुआ। जहां तूफान वाहन की कंटेनर से टक्कर हुई। इस हादसे में दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 घायल हुए। इस हादसे पर मुख्यमंत्री चौहान ने दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा है निकुम्भ, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान में रतलाम निवासी आठ लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्य होने का दु:खद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिवार के सदस्यों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH