Regional

उत्तराखंड: गांव में 39 लोगों के कोरोना पॉजिटव निकलने से मचा हड़कंप, एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित

देहरादून। उत्तराखंड के पौढ़ी जिले के एक गांव में 39 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। गांव में इतने कोरोना मामले मिलने के बाद प्रशासन ने इस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले गांव में ही रामलीला का मंचन किया गया था। इस दौरान उसमें बैठे कुछ लोगों में सर्दी, जुकाम की शिकायत थी। बाद में गाँव के और कई और लोगों में इस तरह की शिकायत पाई गई। इसके बाद जब गांव के लोगों की कोरोना जांच हुई तो 39 लोग पॉजिटिव निकले।

पौढ़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पोखड़ा प्रखंड के सिलेठ गांव को सील कर दिया और इसे निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। गांव की आबादी 285 है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH