City NewsRegional

ग्वालियर में डॉक्टरों ने किया कमाल, बच्ची पियानो बजाती रही, सिर से निकाल दिया ट्यूमर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपनी तरह की पहले आपरेशन में डॉक्टरों ने एक बच्ची को बेहोश किए बिना उसके सिर से ट्यूमर निकाल दिया। मज़े की बात ये है कि पूरे आपरेशन के दौरान बच्ची पियानों बजाती रही और इस दौरान उसे किसी भी तरह के दर्द का एहसास नहीं हुआ। बच्ची का नाम सौम्या है।

सौम्या के सिर में ट्यूमर था जिसके चलते उसे पिछले काफी समय से तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। अखिरकार बीते दिनों सौम्या को ऑपरेशन के लिए के लिए स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस अस्पताल में कार्यरत न्यूरो सर्जन डॉ. अभिषेक चौहान को अवेक क्रेनियोटॉमी पद्धति (कपाल छेदन) के जरिए ट्यूमर को बाहर निकालना था। यह बड़ा कठिन ऑपरेशन था, मगर सफलता मिली।

डॉ. चौहान के मुताबिक अवेक क्रेनियोटोमी पद्धति से ऑपरेशन करने पर मरीज को बेहोश करने की बजाय सिर्फ सर्जरी वाले भाग को सुन्न कर दिया जाता है। ऑपरेशन के दौरान मरीज को कोई दिक्कत तो नहीं है, यह जानने के लिए सौम्या से ऑपरेशन के दौरान पियानो बजाने के लिए कहा गया और ऑपरेशन के दौरान स्टाफ भी लगातार उससे बात करता रहा। वह पूरे ऑपरेशन के दौरान पियानो बजाती रही और इस तरह ब्रेन के उपयोगी हिस्से को क्षति पहुंचाए बिना ट्यूमर निकाल दिया गया। अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH