NationalTop News

भारत में 99 लाख 56 हजार के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 24 घंटे में हुई 355 मौतें

नई दिल्ली। देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 9956557 तक पहुंच गया है। हालांकि नए कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24010 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना के नए मामले घटने के साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है जिस वजह से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले तेजी से कम हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 9636 घटे हैं और अब देश में सिर्फ 322366 एक्टिव कोरोना मामले बचे हैं। देश के कुल कोरोना मामलों में 9489740 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

हालांकि कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अभी उतना कम नहीं हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 355 लोगों की जान गई है और अबतक कोरोना की वजह से देश में कुल 144451 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH