Top NewsUttar Pradesh

ठंड को देखते हुए सीएम योगी का आलाधिकारियों को निर्देश, कोई खुले में सोता हुआ न मिले

लखनऊ। पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की सर्दी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। ठंड को देखते हुए सीएम योगी ने आलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं की कोई भी खुले में सोता हुआ न पाए जाए।

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई व्यक्ति खुले में न सोए, गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है।

इसके अलावा सीएम योगी ने अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।

सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता के समुचित प्रबन्ध किए जाएं, रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH