Top NewsUttar Pradesh

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सीएम योगी गंभीर, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

लखनऊ। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है। भारत में भी इसको लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को इसको लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन देशों में वायरस का नया स्वरूप सामने आया है, ऐसे देशों से पिछले 15 दिन में प्रदेश में आए लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाया जाए तथा उन्हें क्वारंटीन में भेजने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सीएम ने अनलॉक की समीक्षा करने के दौरान ही निर्देश दिए कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि विदेश से आए लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान अनिवार्य रूप से की जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए पिछले 15 दिनों के दौरान प्रदेश में विदेश से आए लोगों की जांच की जाए। उन्होंने इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग को एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करने के निर्देश दिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH