National

पूर्व वायुसेना प्रमुख की गिरफ्तारी का मुद्दा लोकसभा में गूंजा

लोकसभा, नई दिल्ली, संसद, विकलांगlok-sabha

 

 वायुसेना, लोकसभा, बीजू जनता दल, नोटबंदी
lok-sabha

नई दिल्ली | बीजू जनता दल (बीजद) सदस्य भर्तृहरी महताब ने भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस. पी. त्यागी की गिरफ्तारी का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया। नोटबंदी के मुद्दे पर जारी हंगामे के बीच मुद्दे को उठाते हुए महताब ने कहा कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में हुई थी और उस वक्त इस मामले की जांच भी की गई थी।

महताब ने कहा, “मामले की जांच संप्रग के कार्यकाल में शुरू हुई थी। वायु सेना के पूर्व प्रमुख के साथ सरकार जिस तरह का रवैया अपना रही है, वह गलत है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा, “मामले की तह तक जाने के लिए पर्याप्त कदम उठाना चाहिए। इस मुद्दे पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

वायु सेना के पूर्व प्रमुख तथा कुछ अन्य लोगों पर ब्रिटेन की अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में कथित तौर पर अनियमितता बरतने का आरोप है। एस.पी.त्यागी देश की सशस्त्र सेना की किसी शाखा के ऐसे पहले प्रमुख हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

=>
=>
loading...