Uttar Pradesh

कानपुर: ‘कुशवाहा जी’ का कटा चालान, कार पर लिखा था जातिसूचक शब्द

कानपुर | यूपी के कानपुर में कार पर जातिगत पहचान लिखने पर पुलिस ने उसका चालान काट दिया। कानपुर में एक शख्स के एसयूवी पर ‘कुशवाहा’ और ‘अखिल मौर्य महासभा’ लिखा था, जिसके चलते उसका चालान काट दिया गया।

पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी उसे सामने से आती हुई एसयूवी पर कुछ लिखा दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार को रुकवा लिया। कार की विंडस्क्रीन पर पेंट से ‘कुशवाहा’ और ‘अखिल भारतीय मौर्य महासभा’ लिखा था।

वाहन कानपुर में पंजीकृत था, जो अनिल कुमार का था। पुलिस ने कहा कि हमने एसयूवी के मालिक पर 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। ।

पिछले सप्ताह, इस संबंध में एक आदेश एक अतिरिक्त परिवहन आयुक्त द्वारा सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) को जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि ऐसे सभी वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश परिवहन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से प्राप्त निर्देशों के बाद जारी किया गया। महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने इस चलन का विरोध करते हुए एक पत्र लिखा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH