Uttar Pradesh

सीएम योगी का निर्देश, धान खरीद कार्य पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर ने शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कई कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीद कार्य पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। इसके लिए जरूरत के अनुसार अतिरिक्त काटों की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने किसानों को मक्का एवं मूंगफली की उपज का उचित मूल्य दिलाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज कराने के लिए वरासत अभियान की सभी कार्यवाहियों को निर्धारित समय के अनुसार पूरा किया जाए। राज्य सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। युवा वर्ग को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य और निजी विश्वविद्यालयों का निर्माण तय समय में पूरा किया जाए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH