International

शी जिनपिंग ने मिस्र में आतंकवादी हमले पर शोक जताया

चीन, राष्ट्रपति, शी जिनपिंग, दुर्घटनाग्रस्त, 92 लोग सवारशी जिनपिंग

 

 

शी जिनपिंग, मिस्र, आतंकवादी हमला, शोक
xi jinping

बीजिंग । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मिस्र के काहिरा के गिरजाघर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताया। जिनपिंग ने मिस्र के राष्ट्रपति फतह अल-सीसी को लिखे संदेश में सहानुभूति प्रकट की।

शी ने अपने संदेश में पीड़ित परिवार और घायलों के प्रति सहानुभूति जताई। शी ने कहा कि चीन आतंकवाद के सभी तरह के प्रारूपों का विरोध करता है और इस जघन्य आतंकवादी हमले की पुरजोर निंदा करता है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम मिस्र सरकार के साथ हैं और आतकंवाद से निपटने में उससे निरंतर सहयोग करते रहेंगे जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता आ सके।

=>
=>
loading...