RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

UP : 24 घंटे में आए 179 कोरोना केस, रिकवरी रेट हुआ 98% के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक हो गया है। अब तक 5,89,882 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

ऑनलाइन डिजिटल खसरे का शुभारम्भ करेंगे सीएम योगी

यूपी के ACS सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,26,200 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,91,67,417 सैम्पल की जांच की गई है।साथ ही प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,059 क्षेत्रों में 5,11,083 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,49,436 घरों की 15,27,32,286 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। आज 03 बजे तक 60,000 से अधिक फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रदेश में फोकस सैम्पलिंग का अभियान फिर से चलाया जा रहा है।

=>
=>
loading...