InternationalTop News

डोनाल्ड ट्रंप की टीम में इंद्रा नूयी हुईं शामिल

डोनाल्ड ट्रंप, इंद्रा नूयी, स्ट्रेटेजिक एंड पॉलिसी फोरमINDRA NOOYI

 

डोनाल्ड ट्रंप, इंद्रा नूयी, स्ट्रेटेजिक एंड पॉलिसी फोरम
INDRA NOOYI

न्यूयॉर्क। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पेप्सिको की अध्यक्ष इंद्रा नूयी को राष्ट्रपति के स्ट्रेटेजिक एंड पॉलिसी फोरम में सदस्य नियुक्त किया, जो अपने आर्थिक एजेंडे के क्रियान्वयन पर उनसे परामर्श करेगा।

ट्रंप ने कहा, अमेरिका के पास दुनिया में सबसे अभिनव तथा अग्रणी कंपनियां हैं और आज इस फोरम में शामिल होने वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अपने क्षेत्र में शीर्ष पर हैं।

उन्होंने कहा, व्यापारिक माहौल में सुधार करने तथा पूरे अमेरिका में नए रोजगारों के सृजन के लिए मेरी सरकार निजी क्षेत्रों के साथ मिलकर काम करने जा रही है।

फोरम का नेतृत्व निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन स्वार्जमान कर रहे हैं और इसमें जेनरल इलेक्ट्रीक के पूर्व सीईओ जैक वेल्च, स्पेस एक्स तथा टेसला के सीईओ एलोन मुस्क, उबर के सीईओ कालानिक, चेज के जैमी डिमॉन तथा जेनरल मोटर्स के सीईओ मैरी बारा शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इंद्रा नूयी एक ऐसी बहुराष्ट्रीय कंपनी की प्रमुख हैं, जिसका सालाना राजस्व 63 अरब डॉलर है और इसमें 1.10 लाख कर्मचारी काम करते हैं।

=>
=>
loading...