NationalTop News

सात बार सांसद रहे मोहन डेलकर ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

नई दिल्ली। दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर मुंबई के एक होटल में सोमवार को मृत पाए गए। निर्दलीय सांसद का शव मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में स्थित ग्रीन सी होटल में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

शुरुआती जांच में मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है। जांच के दौरान पुलिस को उनके शव के पास से गुजराती भाषा में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि साल 1989 में मोहन डेलकर पहली बार सांसद चुने गए थे। उसके बाद कई बार वो दादरा और नगर हवेली से बतौर सांसद चुने गए। मोहन डेलकर भारतीय नवशक्ति पार्टी की ओर से भी सांसद बने। हालांकि साल 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी ज्वाइन कर ली थी। वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 के चुनाव में वो बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे और एक बार फिर से चुनाव जीत गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH