NationalRegionalTop News

महाराष्ट्र: वाशिम जिले के हॉस्टल से 232 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। यहां एक हॉस्टल में 232 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। हॉस्टल महाराष्ट्र के वाशिम जिले में है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के केस मिलने के बाद पूरे इलाके को कन्टेनमेंट जॉन घोषित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा, अकोला के कुल 327 छात्र इस छात्रावास में रहते हैं।इस हॉस्टल में पाए गए कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा छात्र अमरावती और यवतमामल जिले के हैं। हॉस्टल और स्कूल परिसर में रहने वाले अन्य लोगों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है।

माना जा रहा है कि जांच के बाद इस संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। बता दें कि हाल के सप्ताहों में इन दो जिलों में सबसे अधिक नए केस देखने को मिले हैं, जिससे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलो में अचनाक इजाफा हुआ है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 8 हजार से अधिक केस सामने आए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH