Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने लेह में शहीद जवान के परिजनों को दी 50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी भारतीय सेना के जवान गणेश यादव का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। जवान की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गणेश पिछले नवंबर माह में ही ड्यूटी पर गए थे। भाई की शादी में भी छुट्टी न मिल पाने के कारण वह विवाह में भी शामिल नहीं हो सके थे। मांं की मृत्यु चार वर्ष पूर्व ही हो चुकी है।

उधर, यूपी सरकार ने गणेश यादव को शहीद का दर्जा दिया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि शहीद श्री गणेश यादव जी के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण भी शहीद के नाम पर किया जाएगा।

सीएम योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘लेह में माँ भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जनपद मऊ निवासी सेना के जवान श्री गणेश यादव जी के शौर्य, साहस और वीरता को नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि। उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं पराक्रम पर पूरे प्रदेश को गर्व है, मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH