City News

शिक्षाविद व राजनेता अमिता बाजपेई ने छात्राओं का बढ़ाया हौसला

लखनऊ। शिक्षाविद व राजनेता अमिता बाजपेई ने पूरे माह क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शिरकत की व लोगों को जागरूक करने का काम किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की छात्राओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए। वे शिक्षित हों, आगे बढ़ें इसलिए लिए हर कोशिश करनी चाहिए।

उन्होंने कहा किअसमानता के अंधेरों को समानता की रश्मि से भरना है। ना डरना है ना रुकना है ना झुकना है बस उड़ना है। नारी को नव-नूतन समाज रचयिता बनना है। उसे पढ़ना है उसे बढ़ना परिवर्तन पथ पर अग्रसर होना है।

उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को घरेलू उद्योग एवं ग्राम विकास के बारे में जागरूक करने का काम भी किया।

उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान करना, माँ का सम्मान करना हैं। माँ का सम्मान करना, भगवान का सम्मान करना हैं। जो व्यक्ति सच्चे दिल से भगवान का सम्मान करता है वही आनन्द से भरा हुआ जीवन जीता हैं। अब महिला सशक्तिकरण के सपने को पूरा करना है, और तरक्की के राह पर आगे बढ़ना है।


इसके अलावा उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम भी किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH