International

चीन में विषैली दवा के मामले में 22 गिरफ्तार

चीन, विषैली दवा, गिरफ्तारmedicine

 

 

चीन, विषैली दवा, गिरफ्तार
medicine

चांग्शा । मध्य चीन के हुनान प्रांत की पुलिस ने विषाक्त दवा बनाने और बेचने के आरोप में 22 संदिग्धों को पकड़ा है, यह दवा इंसान को मानसिक रोगी बना देती है। स्थानीय पुलिस सुरक्षा विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ह्वाहुआ शहर के सार्वजिनक सुरक्षा ब्यूरो के उप प्रमुख ने बताया कि इस मामले में 10 करोड़ युआन (1.45 लाख डॉलर) की रकम और पूरे चीन में ऑनलाइन बेचे गए उत्पाद शामिल हैं।

शहर के खाद्य और दवा पर्यवेक्षण ब्यूरो ने इस मामले की जानकारी जून में पुलिस को तब दी थी, जब एक स्थानीय ग्राहक ने वजन घटाने वाली दवा ‘वोआसो’ खाने के बाद आंशिक मानसिक विकार की शिकायत की। इस दवा की जांच में सिबुट्रामीन पाई गई, जो चीन में वर्ष 2010 से ही प्रतिबंधित है। यह पदार्थ हृदयरोग के जोखिम के लिए भी जिम्मेदार है।

=>
=>
loading...